ePaper

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला जज कुमुद रंजन सिंह बने योग गुरु

बेगूसराय:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया। इसी बीच बेगूसराय में भी न्यायधीशों के बीच  योग दिवस को लेकर काफी जागरूकता देखने को मिला जब बेगूसराय के जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह ने अपने सभी न्यायालय के न्यायाधीशों एवं न्यायालय कर्मियों के के साथ मिलकर योग का योग करने का सुलभ मंत्र दिए इस योग दिवस पर खास बात यह रही कि जजों के बीच जिला जज ही योग गुरू बनकर  योग करने का तरीका बताए। जहां एक घंटे से अधिक न्यायाधीशों एवं न्यायालय कर्मियों को योग कराते नजर आए. योग प्रशिक्षक  जाह्नवी कुमारी एवं अनुष्का कुमारी ने भी योग प्रशिक्षक कराए। इस अवसर पर इस अवसर पर जिला विधिक सेवा पर अधिकार की सचिव मंजूश्री, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) आलोक कुमार पांडे, पोक्सो न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश प्रसाद सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज नारायण निगम, चंचल कुमार तिवारी, आनंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, कल्पना श्रीवास्तव, अरुण कुमार, सुनील कुमार चौबे, सबा आलम, नवीन कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार शर्मा, रविंद्र कुमार,न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार, रंजीता कुमारी दिनेश कुमार, लीला, रूबी कुमारी, मयंक कुमार पांडे, मासूम खानम, रोहित कुमार गौरव ,नैंसी कुमारी, मिठू रानी, कंचन रानी, मेधा मनीषा, शैलेंद्र कुमार, विशाल सिन्हा ,किरण कुमारी, शानू कुमार एवं डीएलएसए के कर्मी उदय कुमार,संगम मिश्रा,इंद्रसेन कुमार,रंजीत कुमार,सौरव कुमार, कौनैन अली आदि मौजूद थे.

Instagram
WhatsApp