आज दिनांक 02 अगस्त, 2024 को पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पी०एफ०आर०डी०ए०), नई दिल्ली तथा राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, बिहार के तत्वाधान में अटल पेंशन योजना (ए०पी०वाई०) पर एक आऊटरीच कार्यक्रम का आयोजन होटल मौर्या, पटना में किया गया I यह आउटरीच आयोजन राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति बिहार, संयोजक-भारतीय स्टेट बैंक, के द्वारा किया गया I इसमें PFRDA के अध्यक्ष डॉ. दीपक मोहंती, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक श्री के. वि. बंगारराजु, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक श्री बिनय कुमार सिन्हा , भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री प्रभात कुमार, बैंक औफ़ इंडिया की महाप्रबंधक श्रीमती पुष्पा चौधरी, सेंट्रल बैंक औफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री जय शंकर प्रसाद , सहित सभी सार्वजनिक तथा प्राइवेट क्षेत्र के बैंक प्रतिनिधियों, बी०सी०, सी०एस०पी ०, कुछ जिलों के एल०डी०एम० एवं कुछ बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधकों के साथ कुछ ग्राहकों ने भी भाग लिया I
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन एवं श्री रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबन्धक एवं संयोजक, भारतीय स्टेट बैंक के स्वागत भाषण से हुआ I
इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पी०एफ०आर०डी०ए० के अध्यक्ष डा० दीपक मोहंती ने अटल पेंशन योजना शुरू किए जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य, इसका कार्यान्वयन , इसमें आने वाली चुनौतियाँ, उनका समाधान , वर्तमान और भावी लक्ष्य तथा उनके सापेक्ष उपलब्धियाँ और आगे की कार्यनीति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की I उन्होंने कहा कि बिहार इस योजना को लागू करने के मामले में बिहार देश के सभी बड़े राज्यों में अग्रणी है और अभी तक राज्य के 65 लाख लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं I चूंकि बिहार की जनसंख्या अधिक है और यहाँ कि अच्छी-ख़ासी आबादी असंगठित क्षेत्र में कार्य करती है इसलिए यहाँ ए०पी०वाई० योजना को और भी अधिक विस्तृत किए जाने की आवश्यकता बताई I उन्होने पिछले गत पाँच वर्षों से एस एल बी सी बिहार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की ।
इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक श्री के. वि. बंगारराजु द्वारा संबोधित किया गया । उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना के अंतर्गत बिहार में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 9.90 लाख, 2023-24 में 11.28 लाख और वर्ष 2024-25 में 27 अगस्त तक 2.12 लाख लोगों का एनरोल्लमेंट किया गया है I उन्होंने गत वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय में अटल पेंशन योजना के एनरोलमेंट की गति को और तीव्र करने हेतु सभी बैंकों की सहभागिता पर बल दिया ।
आर . बी. आई. के महाप्रबन्धक श्री प्रभात कुमार ने अटल पेंशन योजना में बिहार के प्रदर्शन की प्रशंसा की और सहभागियों को से इसे अधिकाधिक लोकप्रिय बनाने को कहा I नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक ने कृषि प्रधान बिहार राज्य के समुचित विकास के लिए इस अति महत्वाकांशी सामाजिक सुरक्षा योजना की लोक प्रियता बढ़ाने हेतु सारे सरकारी योजनाओं के साथ समेकित रूप से आगे बढ़ाने पर बल दिया ।
कार्यक्रम में अटल पेंशन योजना में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले बैंकों, एल०डी०एम० तथा बी०सी० एवं सी०एस०पी० को पुरस्कृत भी किया गया I
आऊटरीच कार्यक्रम का समापन भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबन्धक (उत्तर बिहार), श्री. आर. नटराजन, के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ I
ज्ञातव्य है कि भारतीय स्टेट बैंक के उप-महाप्रबन्धक (वित्तीय समावेशन) तथा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक के उप-महाप्रबन्धक गण भी उपस्थित थे। साथ ही इस कार्यक्रम में वित्त विभाग, बिहार, “जीविका” तथा राज्य के सभी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंकों को आमंत्रित किया गया था।