खगौल लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा बिहार का सबसे मुख्य पर्व है।साल में दो बार मनाये जाने वाले इस महापर्व में श्रद्धा के साथ साथ स्वच्छता का भी ख्याल रखा जाता है। लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा की तरह पूजा भी बहुत धूम धाम से मनाए जाने की परंपरा है। सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिव्य शक्ति कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने छठ महा पर्व के पूर्व लख घाट एवं बड़ी खगौल चक्रदाहा स्थित छठ घाट की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, समुचित रौशनी की व्यवस्था आदि कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दिव्य शक्ति ने बताया कि नहर में जमे गंदे पानी,खर पतवार एवं गाद को निकाला जा रहा है। इसके बाद नहर में दो जगहों पर अस्थाई बांध बांधकर पंपसेट द्वारा बदलपुरा स्थित जलमीनार के पानी को चार फीट तक नहर में भरा जाएगा। इसके साथ ही घाट पर रौशनी एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी। दरअसल छठ के महीने में नहर का पानी बिलकुल सूख जाता है। इसके चलते नहर में पानी और कार्य,चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाने का कार्य नगर परिषद की ओर से किया जाना है। नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार द्वारा खगौल नगर वासियों से अपील किया गया कि यह सभी पावन कार्य आमजनों के सहयोग से ही बेहतर हो सकेगा, इसके लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है, सभी लोग इस महान पर्व को स्वच्छ तरीके से सौहार्दपूर्ण मनाएं। जिसका सुबह के अर्घ्य के साथ समापन होगा। खगौल घाट एवं चक्रधाहा घाट पर साफ साफ सफाई की व्यवस्था सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार मंडल के द्वारा की गई है घाट पर सभी उपस्थित सभी लोग नगर परिषद के कार्य से काफी खुश दिखे।मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, अजय कुमार यादव, पंकज श्रीवास्तव, मुकेश कुमार चंद्रवंशी ,गुप्ता जी, सहित अन्य मौजूद थे ।
Related Posts
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने साल भर का लेखा जोखा जारी किया
रांची: झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वर्ष हेतु शुद्ध लाभ ₹115.86 करोड़ अर्जित की जो…
केन्द्रीय कर्मचारियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मिलेगा आधा दिन का अवकाश
नई दिल्ली, 18 जनवरी 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी, मोदी सरकार का ऐलान राम…
निर्माणाधीन स्कूल भवन में लगाए जा रहे पुराने दरवाजे, खिड़कियां
धमतरी, 5 मार्च शहरी सीमा से लगे हुए ग्राम पंचायत श्यामतराई में इन दोनों पुराने जर्जर हो चुके प्राथमिक स्कूल…