ePaper

अरवल विधान सभा क्षेत्र में सभी लोगो को दिव्या भारती ने रक्षा सूत्र बांधे

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,06अगस्त:आज अपने अरवल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परासी, वालिदाद ,पशुरामपुर मे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास महिला जिला अध्यक्ष दिव्या भारती ने रक्षा सूत्र भेट की। ग्राम पशुरामपुर में आर्मी रिटायर स्वर्गीय संजय कुमार जी के दुखित परिवारजनो से मिली जहां पर अमौना के अभिभावक सुबोध शर्मा जी, असेंबली ऑफ़ गॉड के प्रधानाध्यापक तथा अन्य महानुभवी लोग उपस्थित थे। ग्राम पशुरामपुर में ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष आदरणीय रामसुंदर शर्मा जी हमें बुलवाकर लंबी बातचीत किए तथा हमारे आगे के मार्ग को प्रशस्त करने की बातें बताएं। आप सभी को हमें बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Instagram
WhatsApp