बलिया( बेगूसराय ) 27 जुलाई:
बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 के अंतर्गत शक्ति चौरा मोहल्ला में 22 जुलाई की रात्रि में बापऔर बेटा को आग लगाकर जिंदा जलाकर मार देने की दुखद घटना में बलिया पुलिस ने मामले का उद्वेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल शनिवार को भेज दिया है। वहीं घटना का कारण भी प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व बलिया पुलिस ने संदेह के आधार पर सत्ती चौरा के निवासी मोहम्मद साबिर एवं उसका पुत्र मोहम्मद तनवीर को आग लगाने की घटना में शामिल होने के आरोप में पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था । इसकी जांच प्रक्रिया पूरी होने पर पुलिस ने शनिवार को दोनों बाप बेटा को जेल भेज दिया । इस घटना में मोहम्मद साबिर की इलाज के दौरान पहले दिन ही मौत हो गई थी। जबकि बेटा मोहम्मद अरमान गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज चल रहा है । संजोग ऐसा है कि मृतक का नाम भी मोहम्मद साबिर है। और गिरफ्तार किया गया आरोपी का भी नाम मोहम्मद साबिर है। जो दोनों एक ही मोहल्ला सत्ती चौरा का ही रहने वाला है।
बलिया पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तथा इस कांड के अनुसंधान पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग का था। जिसमें घायल मोहम्मद अरमान का प्रेम गिरफ्तार किए गए मोहम्मद साबिर के पुत्री से था। 2 महीना पूर्व भी प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवार में अनबन हुई थी। जब के लड़का और लड़की घंटो मोबाइल से संपर्क किया करता रहता था। और इस बीच में अनबन होने के बाद देख लेने की धमकी भी दिया करता था। आग लगाकर मोहम्मद साबिर एवं उसके पुत्र मोहम्मद अरमान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना में मोहम्मद साबिर की पत्नी मोबिना खातून एवं पुत्री करीना खातून भी बचाने के चक्कर में झुलस कर घायल हो गई थी। बलिया पुलिस ने घटना के चार दिन के अंदर खोजी कुत्ता एवं कई वैज्ञानिक अनुसंधान की प्रक्रियाओं, एफएसएल टीम की प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए मामले के तह तक पहुंचाने का प्रयास किया। जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। बाकी मामले की जांच में बलिया पुलिस जुटी हुई है।