ePaper

आज है धनतेरस, कब और कैसे करें पूजा, क्या है खरीदारी का शुभ मुहूर्त?

धनतेरस का पर्व भारतीय संस्कृति में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, जो दीपावली 5 दिन के महोत्सव की शुरुआत करता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. लोग धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने, चांदी और नए बर्तनों की खरीदारी करते हैं, जो घर में धन और समृद्धि के आगमन का प्रतीक होता है. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस साल धनतेरस आज मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन खरीदारी की जाती है और इसके बाद मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देव की पूजा की जाती है. अगर आप भी धनतेरस के दिन पूजा करने वाले हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि धनतेरस के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कब है, सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है, गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त कब है, धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए, क्या खरीदने से बचना चाहिए आदि. ऐसे में आपको इस लेख में विस्तार से धनतेरस से जुड़े हर सवाल का जवाब मिल जाएगा. धनतेरस के दिन भगवान धन्वतंरि के अलावा मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने के साथ ही दक्षिण दिशा में यम देवता के नाम का दीपक जलाने की परंपरा भी है. धनतेरस के दिन दक्षिण दिशा में यम दीपक जलाना शुभ होता है. ऐसा करने से अकाल मृत्यु से छुटकारा मिलता है. धनतेरस के दिन सोने, चांदी, बर्तन और आभूषण खरीदना विशेष रूप से शुभ माना गया है. इनके अलावा, लोग धनतेरस के दिन नए बर्तन खरीदकर उन्हें देवी लक्ष्मी को अर्पित करते हैं, जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. धनतेरस के दिन झाड़ू, तांबे के बर्तन, धनिया और नमक खरीदना भी शुभ माना गया है. इन चीजों को खरीदने से घर में धन आगमन होता है. धनतेरस के दिन कांच के बर्तन बिल्कुल नहीं खरीदने चाहिए. कांच का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए इस दिन कांच के बर्तन न खरीदें. इसके अलावा, धनतेरस के दिन प्लास्टिक की चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में एल्युमिनियम दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए धनतेरस के दिन एल्युमिनियम खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इन सबके अलावा, धनतेरस के दिन नुकीली चीजें, काले रंग का सामान और टूटी हुई चीजें खरीदने से बचना चाहिए. धनतेरस पर खरीदारी का सबसे सही समय 29 अक्टूबर की सुबह 6:31 बजे से शुरू होकर अगले दिन 30 अक्टूबर 10:31 बजे तक रहेगा. इस दौरान की गई खरीदारी से वस्तुओं में तीन गुना वृद्धि होती है और साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस दौरान आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं. धनतेरस के दिन राहुकाल 29 अक्टूबर दोपहर 2:51 मिनट से लेकर 4:15 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भूलकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए. राहुकाल में खरीदारी करने से उसका शुभ फल नहीं प्राप्त होता है. इसके साथ ही गलत असर भी व्यक्ति पर पड़ता है. धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर की सुबह 10:31 बजे से लेकर 30 अक्टूबर को सुबह 6:32 बजे तक रहेगा यानी इस बार सोना खरीदने के लिए आपके पास सोना खरीदने के लिए 20 घंटे 1 मिनट का समय रहेगा. इस दौरान आप सोना खरीद सकते हैं. वहीं, इस दौरान धनतेरस पर सोना खरीदने का सबसे सही समय 29 अक्टूबर शाम 6:32 से लेकर रात 08:14 बजे तक है. धनतेरस का दिन पूरा दिन ही खरीदारी करने के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसे विशेष मुहूर्त भी होते हैं जब वाहन या बाकी कीमती चीजें खरीदना सबसे लाभदायक होता है. धनतेरस पर वाहन खरीदने के 3 शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं. 29 अक्टूबर की सुबह 10:41 से दोपहर 12:05 बजे तक पहला मुहूर्त है. फिर 29 अक्टूबर की दोपहर 12:05 से 1:28 बजे तक दूसरा शुभ मुहूर्त है. इसके बाद 29 अक्टूबर की शाम 7:15 से रात 8:51 बजे तक वाहन खरीदने की तीसरा शुभ मुहूर्त है. धनतरेस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ता है. अगर आप धनतेरस पर पूजा करने वाले हैं, तो धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर शाम 6:31 मिनट से लेकर रात 8:13 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप पूजा कर सकते हैं.

Instagram
WhatsApp