कौनैन अली
बेगूसराय:लोक सभा चुनाव को लगातार महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक का दौर जारी है।इसी कड़ी में सीपीआई पार्टी कार्यालय में गुरुवार के दिन सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार राय की जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने एक बैठक आयोजित की.इस बैठक में हजारों की संख्या में महागठबंधन के सहयोगी दल राजद,कांग्रेस, सीपीआईएमएल, सीपीआईएम,के कार्यकर्ताओं द्वारा महागठबंधन से सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार राय को समर्थन देने पर रणनीति तय की गई।सभी बूथों पर मजबूती के साथ पॉलीजेंट और कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने हेतु सूची तैयार करने का बैठक में निर्णय लिया गया।एक जुट होकर महागठबंधन के सीपीआई उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आह्वान किया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद व सीपीआई के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बैठक में मौजूद महागठबंधन दलों के कार्यकताओं से बारी बारी से फीडबैक प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा इस बार बेगूसराय लोक सभा सीट बेगूसरैया का होगा न कि बाहर वाले उम्मीदवार का,बेगूसराय की जनता ठान लिया है कि अवधेश राय को एमपी बनाना है।इसके लिए हर धर्म ,मजहब,जाति के लोगों का मिल रहा है अपार समर्थन।