ePaper

उमर फारूक एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बच्चों को अवार्ड मिला।

खगौल उमर फारूक एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, खगौल, पटना में उमर फारूक अवार्ड 2025 के तहत चार बच्चियों को दिया गया। जिसमें  अन्नू परवीन, अबिया आरिफ, निकहत इकबाल और निकहत परवीन शामिल हैं। इस मौके पर खगौल नगर परिषद के अध्यक्ष जनाब सुजीत कुमार के द्वारा बच्चों को अवार्ड और उपहार दिया गया और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मोटिवेट किया और कहा कि अगर आप भारत की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करती हैं तो भारत देश का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध होगा। इस मौके पर ऑल इंडिया ओबीसी संगठन के सचिव जनाब मोहम्मद अजहर अली मौजूद थे। एआईएमआईएम के जिला कान्वेनऱ एवं लॉ स्टूडेंट आफताब राजा ने बच्चों को मोटिवेट किया और कहा कि आप का एक ही लक्ष्य है शिक्षा प्राप्त करना। इस मौके पर संयुक्त सचिव ऑल इंडिया ओबीसी के मोहम्मद इजराफिल अशरफी, बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा पटना ग्रामीण के अध्यक्ष सिराज अहमद, ट्रस्ट के अध्यक्ष एजाज अहमद संयुक्त सचिव सैयद फहीम, सागिल, गुलज़ार रिज़वी, लोकों पायलट साहब, गौहार इकबाल, नौरोज़ अलाम, शोएब कुरैशी मीडिया प्रभारी और ट्रस्ट महिला सेल से बिलकिस खातून, सूफिया खातून, शमा परवीन, शगुफ्ता शमशाद और आरफा मौजूद थी । इस मौके यह घोषणा की गई कि हर साल उमर फारूक के द्वारा बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले बच्चों को दिया जाएगा। वह किसी भी धर्म या मजहब के मानने वाले हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस मौके पर सभी मौजूद लोगों ने उमर फारूक ट्रस्ट की सदस्यता ली तथा प्रण लिया कि वह ट्रस्ट से जुड़कर समाज और देश की सेवा करेंगे।
Instagram
WhatsApp