ePaper

एआईएसएफ का विधानसभा मार्च रहा सफल,छात्रों के हंगामे के आगे झुका पुलिस प्रशासन

कौनैन अली, संवाददाता, 26 जुलाई:
बेगूसराय:पिछले दिनों 25 जुलाई 2024 को पहले से आहूत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का राष्ट्रीय आह्वान पर विधान सभा मार्च हर मायने में सफल और ऐतिहासिक रहा। जिस सवाल को लेकर हमारा संगठन इस विधानसभा मार्च में छात्रों को एकत्रित किया, छात्र उससे प्रभावित होकर इस विधानसभा मार्च में शामिल हुआ।उपर्युक्त बातें विधानसभा मार्च से बेगूसराय लौटने के बाद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करने,अग्निपथ योजना वापस लेने, नीट परीक्षा रद्द करने, प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे धांधली पर रोक लगाने सहित विभिन्न सवालों को लेकर संगठन ने ऐतिहासिक विधानसभा मार्च करके बिहार भर में अपने आप को बड़ा संगठन साबित कर दिया है। इस आंदोलन में पूरे बिहार भर से छात्र शामिल हुए थे। सभी जिले के छात्रों को क्रांतिकारी सलाम करते हुए उन्हें क्रांति के भविष्य के लिए बधाई देते हैं।
जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय के सवाल पर बेगूसराय के छात्र एकत्रित हैं जो अपनी ताकत इस विधानसभा मार्च में दिखा दिया। एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आम छात्र के लिए घातक है,उसी का परिणाम 3 साल के बदले चार साल का स्नातक कोर्स, विश्वविद्यालय के अधिकार का हनन, अमीरों के लिए शिक्षा सीमित करना है जिसे हमारा संगठन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा आगे आने वाले दिनों तक संघर्ष करेगा।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कल दिनांक 25 जुलाई 2024 को हजारों हजार छात्रों को लेकर बीएन कॉलेज से विधानसभा मार्च किया इसी बीच पुलिस और छात्रों के बीच जबरदस्त झड़प हुआ।
Instagram
WhatsApp