कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:12-13 अगस्त,1936 ई को इस देश की आजादी में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ के गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में एआईएसएफ का स्थापना हुआ था। उसके बाद हमारा संगठन इस देश की आजादी की लड़ाई को लड़ने के साथ आजादी के बाद सबों को बराबर शिक्षा का अधिकार दिलाने और शिक्षा नीति में सुधार के लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।
वर्तमान समय में हमारा संगठन इस देश की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त करने वाली नई शिक्षा नीति के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।उपर्युक्त बातें अपने संगठन के 89 वें स्थापना दिवस पर झंडोत्तोलन करते हुए एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा।
जिला सचिव सत्यम भारद्वाज, उपाध्यक्ष वसंत कुमार,कोषाध्यक्ष अविनाश कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि इस देश की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाला इकलौता हमारा संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन है इसीलिए हमारे वर्तमान पीढ़ी को यह गर्व है कि इस मुल्क की आजादी के गर्भ से पैदा हुए संगठन के हम वारिस हैं।
उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु-सुखदेवऔर अशफ़ाकउल्ला खान के विचारों और आदर्शों पर चलकर हमारा संगठन इस देश के अंदर शिक्षा में व्याप्त अराजकता को खत्म करने के लिए संघर्ष करेगा।
ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के 89वां स्थापना दिवस के मौके पर पटेल चौक स्थित अपने जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार और जिला सचिव सत्यम भारद्वाज ने संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन किया।
इस दौरान नगर मंत्री विपिन कुमार,किशन कुमार,रणवीर कुमार,सन्नी कुमार इत्यादि थे।