ePaper

एआईसीटीई के अप्रूवल के बाद भी पूर्णिया विवि ने नामांकन नहीं किया शुरू: बिस्मिल

 

छात्र राजद पूर्णिया के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत पूर्णिया महाविद्यालय को बीबीए(BBA) व बीसीए (BCA) में नामांकन की अनुमति तीन जून 2024 को ही सत्र 2024-25 के लिए दे दी गई है परंतु बारह दिनों के पश्चात भी विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन के लिए अधिसूचना जारी नहीं किया गया।बिस्मिल ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए एआईसीटीई द्वारा पूर्णिया महाविद्यालय को बीबीए के लिए 60 सीटों एवं बीसीए के लिए 120 सीटों की अनुमति दी गई है।वहीं अगर कोई छात्र प्राइवेट संस्थानों से बीबीए व बीसीए की कोर्सों में नामांकन लेता है तो तकरीबन एक लाख से ज्यादा प्रति वर्ष खर्च करना पड़ता है ऐसे में गरीब छात्र-छात्राओं के लिए एक अवसर है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय नामांकन में देरी कर रही है जिससे छात्र-छात्राओं का सत्र भी छूटने का खतरा है।एआईसीटीई द्वारा तीन जून 2024 को ही बिहार सरकार के प्रधान सचिव (मानव संसाधन विकास विभाग) को लेटर भेजकर जानकारी दे दी गई है फिर भी विश्वविद्यालय द्वारा जानबूझकर नामांकन में देरी करना बहुत सारे सवालों का खड़ा करती हैं। नामांकन में देरी कर किसे प्राइवेट संस्थान को संरक्षण दिया जा रहा है यह भी बहुत बड़ा सवाल हैं।बिस्मिल ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डाॅ० राजनाथ यादव को छात्र हितों को देखते हुए जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा नामांकन की अधिसूचना जारी करनी चाहिए इससे सैकड़ों ग्रामीण एवं गरीब छात्र-छात्राओं का हित होगा।

Instagram
WhatsApp