ePaper

एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के मध्य सीमा की सुरक्षा को ले हुई बैठक

एसएसबी 65वीं वाहिनी तथा नेपाल के एपीएफ के 17वी वाहिनी के बीच कमांडेंट स्तरीय बैठक सीमा चौकी मटेरिया कैंप में हुआ। जिसकी अध्यक्षता एसएसबी 65वी वाहिनी के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने किया। बैठक में कहा गया है कि भारत–नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहेगा। साथ में दोनों देशों के अधिकारी मिलकर अवैध तस्करी, मानव तस्करी, शराब तस्करी, मानव व्यापार, सुरक्षा, नक्सल विरोधी, नारकोटिक्स, वन उत्पाद, वन जीव उत्पाद और अन्य निषिद्ध वस्तुओं की तस्करी से संबंधित जानकारी साझा करने के लिए तथा इसे रोकने के लिए भारत और नेपाल देशों के तरफ से प्रयास होनी चाहिए। बैठक के बाद 65वी वाहिनी के कमांडेंट के द्वारा एपीएफ नेपाल से आए हुए अधिकारी गण को स्मृतिचिन्ह तथा पारंपरिक अंगवस्त्र दिया गया। इस मौके पर 65 वी के कमांडेंट ननंदन सिंह मेहरा,  प्रकाश कमांडेंट 21वीं वाहिनी बगहा,  बलवंत सिंह नेगी, कमांडेंट,  44वीं वाहिनी, आर बी सिंह उप कमांडेंट, एपीएफ नेपाल से राजेश खरेल,  एस पी 17वीं वाहिनी, प्रकाश वागले एस पी 26 वी वाहिनी,  सूरज छेत्री डेप्युटी  .एस.पी. 31वीं समवाय त्रिवेणी, धन बहादुर बोहरा डेप्युटी एस पी 17 वी वाहिनी, निरीक्षक अनिल कुमार थापा, एपीएफ पोस्ट सुस्ता एवं वाहिनी के बलकर्मी मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp