कौनैन अली, संवाददाता
बेगूसराय:जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, सत्ता में आने से पहले सरकार हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा तो किया लेकिन उसके विपरीत रोजगार देना बंद कर दिया, वैकेंसी बंद है, प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार धांधली हो रही है। रोजगार के सवाल पर युवाओं को संघर्ष के मैदान में उतरने की जरूरत है। सरकार युवाओं के मुद्दे पर बात करने के बजाय साम्प्रदायिकता फैलाने का काम कर रही है। नफरत का जहर फैलाने की मंशा से सरकार के द्वारा धर्म के आधार पर फल, सब्जी के ठेले एवं दुकानों का नामकरण करवा रही है। इसलिए इस युवा विरोधी सरकार के विरोध में देश के युवाओं को एकत्रित होकर संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। उपर्युक्त बातें कार्यानंद भवन में आयोजित ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बैठक को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने कहा। उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एआईवाईएफ बेगूसराय में लगातार अपने संगठन का सघन सदस्यता अभियान चलाएगा साथ ही शिक्षा,रोजगार और स्वस्थ के सवाल पर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय 09 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की लड़ाई हमारा संगठन लगातार लड़ रहा है।आगे आने वाले दिनों में नौजवानों के साथ मिलकर शिक्षा रोजगार के सवाल पर हमारा संगठन संघर्ष करेगा।ज्ञात हो कि आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय की बैठक मधुकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान अभिलाष कुमार,इंतखाब आलम,गौरव कुमार,रौशन कुमार,सिकंदर,साकिब,गौतम,सन्नी, रणधीर,लाल बाबू इत्यादि थे।