हसनपुरा(सीवान) प्रखंड के सहुली स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र हसनपुरा में जहां क्षेत्र के 0 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए दिव्यांगता से संबंधित जांच का आयोजन किया गया। जहां तीन चिकित्सकों को जांच के लिए प्रतिन्युक्त किया गया था। जिनमें डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल, डॉक्टर अभय कुमार ऑर्थो चिकित्सा पदाधिकारी हसनपुरा, डॉक्टर अक्षय लाल सिंह (ई एन टी जांच हेतु) चिकित्सा पदाधिकारी नौतन चिकित्सा द्वारा जांच दिव्यांग बच्चों का जांच किया गया। इस जांच के दौरान 0 से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट एवं युडिड कार्ड बनाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा 70 बच्चों को जांच के बाद 50 बच्चों का सर्टिफिकेट दिया गया। वही 25 बच्चो को जिला के रेफर किया गया जहां जिला में जांच के बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी, साधनसेवी सुरेंद्र यादव, उमेश यादव, सुनील कुमार मौर्य, राकेश मिश्रा तथा दिव्यांग छात्र छात्रा सहित उनके अभिभावक उपस्थित थे।
