ePaper

चिराग पासवान की गाड़ी का कटा चालान, बिहार में तेज रफ्तार से दौड़ रही थी केंद्रीय मंत्री की कार

पीएम मोदी के ‘हनुमान’ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का एक बार फिर चालान कट गया है। लोजपा(रा) के अध्यक्ष की गाड़ी का चालान ओवर स्पीडिंग के चलते कटा है। परिवहन विभाग ने चिराग पासवान को OverSpeed गाड़ी चलाने के आरोप में 2 हजार का चालान भेजा है।  जानकारी अनुसार परिवहन विभाग ने हाल ही में E-Detection System शुरु किया है, इसी वजह से चालान काटा है। दरअसल, नई व्यवस्था में बिहार के कई NH पर कैमरे लगाए गए हैं, जो NH पर गुजरने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट की तस्वीर लेकर सीधे गाड़ी मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान भेज देता है। बताया जा रहा है कि, 17 अगस्त को हाजीपुर से चंपारण जाने के दौरान NH पर चिराग पासवान का 2 हजार का चालान हुआ है। जानकारी अनुसार चिराग पासवान की गाड़ी एक टोल प्लाजा पर E-Detection System की नजर में आ गई। सिस्टम ने उनकी गाड़ी की स्पीड तय सीमा से ज्यादा पाया और अपने आप चालान काट दिया। इस घटना के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया।  अधिकारियों ने सफाई देते हुए बताया कि यह सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक है और यह नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को नहीं बख्शेगा। आरटीओ ने बताया कि अगर गाड़ियों के कागजातों में कोई कमी पाई जाती है या गाड़ी ओवर स्पीड होती है तो उसका अपने आप चालान कट जाएगा। वहीं इस बारे में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, ‘जुर्माना भर दिया जाएगा।’

Instagram
WhatsApp