ePaper

जमसड़ी में 8 महीने से नल जल योजना बाधित, नाराज लोगों ने जताया आक्रोश

उचकागांव प्रखंड के त्रिलोकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11में नलजल योजना 8माह से बंद है. जिसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है. लेकिन शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर गुरुवार के दिन त्रिलोकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और देखते-देखते पुरुष व महिलाएं बंद पड़े मोटर और टंकी के पास पहुंचने लगे. इसके बाद आक्रोशित लोग नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लिए लगे. वार्ड नंबर टंकी के पास पहुंचे कुसुम देवी, सिराजुद्दीन रावत, फूल कुमारी, रंजीत यादव,सुरेश माझी, रंजीत कुमार, भास्कर द्विवेदी, चंदन कुमार सहित पहुंचे लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि 8 माह से नल जल योजना बाधित है जिसके कारण वार्ड नंबर 11 सहित आठ वार्डो में लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. लेकिन नहीं जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं न विभाग. इधर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही त्रिलोकपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र राम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझो जाकर शांत कराया. मुखिया ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन देते हुए बताया कि दिसंबर महीने में 18 तारीख को समाहर्ता महोदय को पत्र लिखकर पंचायत में नल जल योजना की स्थिति को लेकर जानकारी दी गई है. लेकिन अब तक किसी भी वार्ड में मारुति के कार्य शुरू नहीं हो सका है. पंचायत के आठ वार्डो में नारियल योजना बाधित होने से लोगों में आक्रोश और नाराजगी है.

Instagram
WhatsApp