ePaper

जयनगर में विधायक ने न्यू केक सेलिब्रेशन दुकान का फिटा काट कर किया उद्घाटन

मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के जयनगर में विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सोमवार को रजिस्ट्री ऑफिस के बगल में न्यू केक सेलिब्रेशन दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने  दुकान संचालक को बधाई दी। साथ ही कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी है। जब तक ब्यापार नहीं बढ़ेगा, किसी भी क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है। हमारी सरकार भी ब्यापार को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं चला रही है। दुकान संचालक ने बताया कि हमारे पास अनेक प्रकार के केक  ताजा से ताजा बनाकर तुरंत मिलता है और मेरे पास पार्टी का भी ऑडर लिया जाता है और मेरा एक दुकान है जो भेलवा चौक के स्थित है वहाँ सभी प्रकार के जैसे शादी  केक, बर्थडे केक, पिज्जा, बर्गर, मिठाई, समोसा भी मिलता है मौके पर उद्धव सिंह,सूरज गुप्ता ,पंकज राठौर,गोपाल सिंह, बौआ झा,दीपक कुमार पासवान,गोपाल पूर्वे आदि उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp