ePaper

जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगजनो के बीच विवाह प्रोत्साहन राशि का किया वितरण

जिलाधिकारी सिवान के द्वारा अपने कार्यालय वेशम में आज मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 25 लाभुको के बीच प्रोत्साहन राशि का सवधि जमा प्रमाण पत्र वितरण किया गया।  उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत यदि वर या वधू में से कोई एक दिव्यांग है। तो उन्हें एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, यदि वर और वधु दोनों दिव्यांगजन है तो दो लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि और यदि वर और वधु दोनों ही दिव्यांग है और उनका विवाह अंतर्जातीय भी है इस स्थिति में उन्हें तीन लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सावधि जमा प्रमाण पत्र (एफ डी) के रूप में प्रदान किया जाता है। लाभुक द्वारा यह राशि 3 साल के लॉक अवधि के पश्चात ब्याज सहित संबंधित बैंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित है। इसका लाभ प्राप्त करने के लिए विवाहित दंपति को विवाह के तिथि से दो वर्षों के भीतर दो प्रतियों में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में आवेदन करना होता है।  उन्होंने बताया की माननीय मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं में से यह एक है। इसके अंतर्गत समाज में दिव्यांगजनों से विवाह को प्रोत्साहित करने यथा उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक लाभ दिया जाता है।  उन्होंने कहा कि सिवान जिला प्रशासन दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा सभी संचालित सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के साथ सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग मो० मिनहाजुद्दीन, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग हिमांशु पांडे तथा अन्य कर्मी एवं लाभुक उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp