समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हिट एंड रन वाहन दुर्घटना के मामले में अब तक कुल 57 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 25 मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा की राशि प्राप्त हो चुका है। 17 जीआईसी स्तर पर लंबित है एवम् शेष 15 हिट एंड रन से लंबित मामलों का सभी थाना अध्यक्ष किशनगंज जिला से संपर्क स्थापित कर आवेदन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शहर के पश्चिम पाली चौक पर बने ऑटो स्टैंड संचालित नहीं होने पर छोटी वाहनों को व्यवस्थित ढंग से सड़क पर खड़ा करने के कारण यातायात परिचालन में काफी समस्या होती है इस निमित्त पश्चिम पाली चौक से लहरा चौक जाने वाली सड़क में विद्युत कार्यालय के निकट एवं ठाकुरगंज जाने वाली सड़क की तरफ ऑटो स्टैंड निर्माण कार्य अंतिम चरण में है आसपास अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण इसका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है इसके लिए जिला पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय थाना से समन्वय स्थापित कर ऑटो स्टैंड का संचालन करने का निर्देश दिया गया। लहरा चौक के पास बने ऑटो स्टैंड में लगभग 50 ऑटो को लगाया जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अगली बैठक से पूर्व सभी लंबित मामलों को पूर्ण कर ले। जिला पदाधिकारी के द्वारा सड़क सुरक्षा समिति के संकल्प को देखते हुए मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया गया ताकि सभी थाना अध्यक्ष, नगर परिषद एवं ऑटो रिक्शा वाले से बात करके जाम की समस्या का हल निकाल लिया जाए। जिला पदाधिकारी के द्वारा अवैध पार्किंग, ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट के मोटर चालक, आदि पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान फाइन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ- साथ तीन महीने के चालान का फाइन का डाटा बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, जिला परिवहन पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
Related Posts
मुफस्सिल पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश। हथियार, मोटरसाइकिल और नकद के साथ 3 अपराधकर्मियों को दबोचा।
बेतिया मुफ्फसिल थानान्तर्गत हुई लूट की घटना का सफल उद्दभेदन करते हुए 03 अपराधकर्मियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया…
सिटी बीट डांस एंड हॉबी क्लासेस गोला रोड नीयर संत करेंस हाई स्कूल ने सावन महोत्सव का आयोजन किया।
पटना (शोएब कुरैशी) सिटी बीट डांस एंड हॉबी क्लासेस गोला रोड, नीयर संत करेंस हाई स्कूल ने सावन महोत्सव का…
150वां स्थापना दिवस पर जिला रंगारंग कार्यक्रम के जश्न में डूबा
नुज़हत जहां मुजफ्फरपुर 150वां स्थापना दिवस पर जिला रंगारंग कार्यक्रम के जश्न में डूबा। जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जिले…