ePaper

जिला स्तर से सर्वश्रेष्ठ पीएचसी, एपीएचसी एवं एचएससी को किया जाएगा सम्मानित

बेगूसराय: मुंगेर के आर.ए.डी. डॉ. विरेन्द्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड स्तर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकण सह डाटा सहायक एवं सदर अस्पताल प्रबंधक शामिल हुए। बैठक को प्रारंभ करते हुए डीपीएम मो.नसीम रजी  के द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं Quality पर चर्चा के लिए DC-QA से अपना प्रस्तुती देने के लिए कहा गया। DC-QA के द्वारा चयनित पीएचसी , एपीएचसी एवं एचएससी की कायाकल्प के सूचकांक के प्राप्तांक को उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तुती दी गई। प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर जिला स्तर से सर्वश्रेष्ठ पीएचसी, एपीएचसी एवं एचएससी को सम्मानित किया जाएगा। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 4 से 16 दिसम्बर  अबतक पुरूष नसबंदी में शून्य उपलब्धी प्राप्त करने वाले प्रखंड बखरी, बरौनी, भगवानपुर, चेरिया बरियारपुर, छौड़ाही, डंडारी, गढ़पुरा, मटिहानी, सदर अस्पताल एवं शाम्हो को उपलब्धी किए जाने के लिए कहा गया साथ ही इसके लिए RMNCH-A काउन्सेलर, BCM एवं आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से उत्प्रेरण का कार्य किए जाने पर विशेष बल दिए जाने का निर्देश दिया गया।  जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी के द्वारा   डीवीडीएमएस  के माध्यम से दवा वितरण के संबंध में बताया गया कि लाभार्थियों को भी दवा का वितरण Online DVDMS के माध्यम से शत-प्रतिशत किया जाए ताकि दवा भण्डार उपलब्धता सुदृढ़ हो सके। गर्भवती माता एवं बच्चों की प्रवृष्टी अनमोल एप्प के माध्यम शत् प्रतिशत किए जाने का निर्देश दिया गया। HSC-HWC को सुदृढ़ किये जाने के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.नसीम रजी के द्वारा कहा गया कि उपकेन्द्र पर शौचालय एवं पानी की सुविधा को सही करना अत्यंत आवश्यक है। राज्य स्तर से उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें HSC की सुविधाओं एवं भवन की स्थिति का निरीक्षण किया जायेगा। HSC पर कार्यरत कर्मियों को अन्य कार्यों में नहीं लाया जाए एवं प्रत्येक दिन उपकेन्द्र ससमय संचालित किये जाने का निर्देश दिया गया। कन्या उत्थान कार्यक्रम के भुगतान पर चर्चा करते हुए कम उपलब्धी किये जाने पर सभी को यथाशीघ्र उपलब्धी में सुधार किये जाने का प्रखंड लेखापाल को निर्देश दिया गया है।  14 दिसंबर को जिलान्तर्गत सभी HSC-HWC को App के माध्यम से भौतिक निरीक्षण प्रखंड के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। राज्य के निर्देषानुसार सभी HWC पर मौलिक सुविधा की प्राप्ति के संबंध में यह अनुश्रवण किया जाना है। तकि सभी HWC पर शौचालय, पीने का पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।  इसके साथ ही जिला स्तर से गठित 10 दल के द्वारा भी दिनांक 14 दिसंबर  एवं 15 दिसंबर को निरीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त Unicef, Piramal, PSI India  एवं WHO प्रतिनिधि को भी स्पष्ट किया गया कि उक्त कार्य में तकनिकी सहयोग करेंगे।  बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp