किशनगंज 08 जुलाई (आफताब आलम)
जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न पारिस्थितिकीय चुनौतियों से निपटने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने, हरित आच्छादन को बढ़ावा देने तथा वैश्विक तापमान वृद्धि में कमी लाने में पौधों की महत्ता को स्वीकार करते हुए विभागीय निदेशालोक में दिनांक 08 जुलाई 2024 को सभी ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मनरेगा के पदाधिकारियों तथा कर्मियों की उपस्थिति में पौधारोपण कर वन महोत्सव का आयोजन किया गया। एतद् क्रम में माननीय विधायक, किशनगंज एवं उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता (भा0प्र0से0), किशनगंज द्वारा किशनगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत हालामाला के मनरेगा भवन में आयोजित वन महोत्सव में भाग लिया गया तथा पौधारोण किया गया। माननीय विधायक एवं उप विकास आयुक्त किशनगंज द्वारा उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को कम से कम एक-एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा जीवन में वृक्ष की महत्ता के संदर्भ में सभी को अवगत कराते हुए बताया गया कि पौधें के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है ।विदित हो कि किशनगंज जिला अन्तर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत मनरेगा के तहत 2.75 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ-साथ श्री प्रद्युम्न सिंह यादव, प्रशिक्षु आई0ए0एस0-सह-प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड विकास पदाधिकारी- किशनगंज, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।