ePaper

नगर निकाय महासंघ बिहार के द्वारा संकल्प सभा किया गया

अरवल, नगर निकाय महासंघ, बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में पूरे बिहार के नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत से महापौर, अध्यक्ष,मुख्य पार्षद, एवं सैकड़ों की संख्या में वार्ड पार्षद गण इस संकल्प सभा में उपस्थित हुए।  संकल्प सभा के दौरान बिहार सरकार के द्वारा जो बिहार नगरपालिका संशोधन विधेयक 2024 के संशोधित कानून एवं धाराओं में जो बदलाव किए गए हैं उसके खिलाफ एक बार फिर से बिहार के पूरे 216 नगर निकायों के द्वारा सरकार के इस कानून के विधुद्ध नगर निकाय महासंघ बिहार के द्वारा संकल्प सभा किया गया है संकल्प सभा के जरिय सरकार से यह मांग है की अधिनियम 2007 के किसी भी अनुच्छेद में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जाय एवं नगर क्षेत्र में पूर्व से EESL के द्वारा लगाये गए लाइटों का रख रखाव एवं नए लाइटों को क्रय करने का अधिकार नगर परिषद को स्वतंत्र रूप से दिया जाय। साथ ही साथ सभी नगर निकाय के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सरकारी जमीन हो तो उस जमीन को नगर निकाय के अधीन दिया जाय। विजली विभाग से 2% राजस्व दिलवाया जाय।  सभी मुख्य पार्षदों के साथ आय दिन घाट रही घटनाओं को देखते हुए अग्निशास्त्र लाइसेंस सुलभ तरीके से दिया जाय एवं अंग रक्षक का भी व्यवस्था किया जाय।नगर पंचायत के अध्यक्ष के लिए गाड़ी की  व्यवस्था की जाय । इत्यादि जैसे सभी मांगों को लेकर संकल्प सभा का समापन किया गया।संकल्प सभा कार्यक्रम के मंच की  अध्यक्षता नगर निकाय महासंघ,बिहार के महासचिव-सह- नगर परिषद अरवल के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रामाकान्त कुमार टून्ना जी के द्वारा किया गया। मंच पर उपस्थित नगर निकाय महासंघ, बिहार के अध्यक्ष -सह- महापौर पटना नगर निगम श्रीमती सीता साहू जी, नगर निकाय महासंघ,बिहार के संयोजक-सह- पूर्व उप महापौर गया नगर निगम सह ससक्त स्थायी समिति सदस्य श्री मनोज श्रीवास्तव जी एवं अन्य सभी महापौर, मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद उपस्थित रहें।

Instagram
WhatsApp