ePaper

नगर निगम कार्यालय पर फुटकर दुकानदारों का रोषपूर्ण प्रदर्शन,समर्थन में उतरे एआईवाईएफ एवं एआईएसफ

बेगूसराय:तमाम फुटकर दुकानदारों को नगर निगम से आईडी कार्ड दिया जाय,जिस स्थल या क्षेत्र में दुकान चलाते हैं वहां सुरक्षित स्थान मुहैया कराई जाए,डेंगू महामारी के रोकथाम के लिए अस्थाई निदान किया जाए और नियमित रूप से पूरे नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग कराया जाए,ट्रैफिक संचालन के लिए नो एंट्री ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर फुटकर दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय पर जमकर बवाल काटा।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय के आह्वान पर फुटकर दुकानदारों का क्रांतिकारी जत्था पावर हाउस से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नगर मंत्री टुनटुन दास,पूर्व उपमेयर राजीव, रंजन,एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला के नेतृत्व में ट्रैफिक चौक होते हुए अंबेडकर चौक,कचहरी चौक, नवाब चौक के रास्ते जमकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचा वहां। पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। नगर निगम कार्यालय परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नगर मंत्री टुनटुन दास, पूर्व डिप्टी मेयर राजीव रंजन,एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा मनमाने तरीके से फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम की वाजिब समस्याओं को लेकर कोई भी ठोस कदम उठाने में विफल है। पूरे नगर वासी समस्याओं से परेशान हैं। चारों तरफ जानबूझकर लूट मचाने के उद्देश्य से नगर की सड़कों को तोड़ दिया गया है। नाला जाम रहता है,आए दिन इस वजह से लोग परेशान रहते हैं,दुर्घटनाएं होती रहती है। नगर निगम क्षेत्र में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नियमित रूप से स्वच्छता अभियान नहीं चलाया जा रहा है। जिस कारण गत वर्ष भी नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ो लोग डेंगू के मरीज हो गए,दर्जनों लोग डेंगू महामारी के कारण मर गए बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन के कान पर जों तक नहीं रेंगा। इन जन समस्याओं को दूर करने के बजाय नगर निगम प्रशासन निजी गुंडो के दम पर गरीब कमजोर किसी तरह अपना जीवन यापन करने वाले फुटकरों के ऊपर तानाशाही रवैया दिखा रहे हैं।  इसे इसके खिलाफ चरणबद्ध आर-पार का संघर्ष जारी रहेगा। आंदोलन के दौरान सभा को एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,राष्ट्रीय परिषद सदस्य कैसर रेहान,एआईवाईएफ  के जावेद,मोहम्मद सुल्तान अंजली कुमारी,मोहम्मद वसीम,अंजली देवी,विश्वनाथ महतो,कुणाल,रफीक,मोहम्मद इदरीस,अशोक ठाकुर ने संबोधित किया। आंदोलन के बाद 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त के साथ सौंदर्यपूर्ण वार्ता किया गया। वार्ता के दौरान मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की की जा रही कार्रवाई को स्थगित करने का आश्वासन दिया।

Instagram
WhatsApp