ePaper

नीतीश कुमार ने INDIA का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया,

इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. ये जानकारी बैठक खत्म होने के बाद बिहार के मंत्री संजय झा ने दी है. बताया गया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया गठबंधन के चेयरमैन बन सकते हैं. हालांकि बैठक में चेयरमैन बनाने को लेकर पार्टी के नेता राहुल गांधी के नाम पर भी चर्चा हुई, लेकिन खरगे पर सहमति जताई गई है. बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव डीएमके के नेता स्टालिन लेकर आए थे. इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल संजय झा के अनुसार, शीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि राहुल गांधी ने बैठक में सभी नेताओं से अपनी यात्रा में भी शामिल होने का प्रस्ताव रखा है. इससे पहले, मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक पहुंचे. खरगे के आवास पर बैठक के दौरान भी मुकुल वासनिक मौजूद रहे. वह कांग्रेस के नेशनल अलायंस कमेटी के संयोजक हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक में आरजेडी की ओर से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं. जदयू की तरफ से नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. इसके अलावा डीएमके के एमके स्टालिन, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, सीपीआई एमएल के दीपंकर भट्टाचार्य, जेएमएम के हेमंत सोरेन और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल हुए. वहीं, बैठक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने किनारा कर लिया. बैठक से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बताया था कि बैठक में 14 जनवरी से मणिपुर में शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गठबंधन दलों की भागीदारी पर भी चर्चा होगी. साथ ही साथ तमाम मुद्दों की समीक्षा की जाएगी. जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए विपक्ष ने इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन सीट शेयरिंग व संयोजक बनाए जाने पर पेंच फंसा हुआ है. कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और कांग्रेस के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है. कांग्रेस चाहती है कि उसे सूबे में कम से कम 8 से 10 सीटों पर चुनाव लड़ाया जाए, जबकि ममता बनर्जी कांग्रेस को मात्र दो सीटें देने के मूड में हैं. उनकी नाराजगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह इस बैठक में शामिल भी नहीं हुई हैं. इसके अलावा टीएमसी प्रमुख नहीं चाहती थीं नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाया जाए. इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में मल्लिकार्जुन खरगे के नाम को आगे कर दिया था. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खरगे के नाम पर अपनी सहमति जता दी थी. दरअसल, इंडिया गठबंधन को बनाने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका बताई जाती है. यही वजह है कि शुरू से जेडीयू के नेता कहते आए हैं कि नीतीश प्रधानमंत्री मटेरियल हैं. हालांकि उन्होंने कई बार कहा है कि उन्हें किसी पद की कोई लालसा नहीं है.

Instagram
WhatsApp