ePaper

पटना पहुंचते ही शकील अहमद खान के आवास पहुंचे राहुल गांधी,

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस आज बिहार पहुंचे। राहुल गांधी 18 दिनों में दूसरी बार बिहार आए हैं। पटना पहुंचते ही राहुल कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान के आवास पहुंचे हैं। दोनों नेताओं में मुलाकात जारी है।  बता दें कि, शकील अहमद खान के बेटे का दो दिन पहले निधन हो गया था, और राहुल गांधी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे हैं। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं। राहुल गांधी और शकील अहमद खान के बीच मुलाकात जारी है। मालूम हो कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने रविवार को एमएलसी आवास में आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से न केवल खान परिवार बल्कि पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। शकील अहमद के इकलौते पुत्र अयान ने एमएलसी आवास में खुदकुशी कर ली। जिसके बाद से ही कांग्रेस नेता के आवास पर नेताओं का तांता लगा हुआ है।   रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी थी। सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शकील अहमद खान कदवा से कांग्रेस विधायक हैं। राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने बेटे को मंच पर राहुल गांधी से मिलवाया था। इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे। राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आए थे। वहीं एक बार फिर आज राहुल गांधी बिहार आए हैं। और बिहार पहुंचते ही वो शकील अहमद खान के आवास पहुंचे हैं।

Instagram
WhatsApp