राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नकाबपोश 6 की संख्या में अपराधियों ने पालीगंज इलाके में बैंक से 21 लाख रुपया की लूट को अंजाम दिया है। घटना पालीगंज के दुलहिन बाज़ार थाने के जमुई बाजार की है। बताया जाता है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर पीएनबी बैंक को निशाना बनाया है। दुल्हन बाजार के पीएनबी बैंक में बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया है। 6 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर पीएनबी बैंक को निशाना बनाकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम के डकैती की घटना के बाद दूसरी बड़ी वारदात राजधानी पटना में हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि, पुलिस की तमाम चौकसी की पोल खोलते हुए अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची गई है। अपराधी बोरे में भरकर पैसे लेकर फरार हो गए हैं।