ePaper

पार्टी हमारी माँ और हर कार्यकर्ता का इस पर समान अधिकार – मिथलेश कुमार

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,09अगस्त:अरवल जिला जदयू की एकदिवसीय बैठक में नवमनोनीत अध्यक्ष ने की कई महत्वपूर्ण घोषणा,अरवल जिला जदयू के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री मिथलेश कुमार की उपस्थिति में आज जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण, प्रखंड अध्यक्षगण, प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षगण एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और नवमनोनीत अध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ।
इस दौरान अपने संबोधन में श्री मिथलेश कुमार ने कहा कि मैंने जिला अध्यक्ष का यह दायित्व लेने के साथ यह संकल्प लिया है कि अरवल जिला जदयू को सभी जिलों में अव्वल स्थान दिलाना है। जिले के सभी साथियों के संग मिलकर मैं ऐसी कार्यशैली विकसित करना चाहता हूँ कि लोग उसकी मिसाल दें। उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। हमें बिना वक्त गंवाए अपने काम पर लगना होगा।
श्री मिथलेश कुमार ने बैठक में पहली घोषणा की कि मैं बारी-बारी से अरवल के सभी प्रखंडों और पंचायतों का सघन दौरा करूँगा। नए-पुराने सभी साथियों के बीच जाऊँगा और जो साथी किसी कारण से नाराज या निष्क्रिय हैं, उन्हें मनाऊँगा। सबको यह अहसास कराना है कि पार्टी हमारी माँ है और हर कार्यकर्ता का इस पर समान अधिकार है।
श्री मिथलेश कुमार ने अगली घोषणा करते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पार्टी के जिला कार्यालय में अब हर दिन पाँच जिम्मेदार व्यक्ति बैठा करेंगे। सप्ताह के सात दिन के हिसाब से कुल 35 लोगों का चयन किया जाएगा। इन लोगों का दायित्व होगा कि वे कार्यालय पहुँचने वाले लोगों की समस्या का समाधान करें। चाहे वो समस्या ब्लॉक से जुड़ी हो, थाने से जुड़ी हो, अस्पताल से जुड़ी हो या फिर कोई और समस्या हो। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इन सारी चीजों की मॉनिटरिंग करूँगा।
नवमनोनीत जिलाध्यक्ष ने अगली घोषणा यह की कि पूरे जिले के दौरे के बाद जिला मुख्यालय में एक वृहत् प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेतागण विभिन्न विषयों पर आपसे संवाद करेंगे।
श्री मिथलेश कुमार ने आगे कहा कि यह हमलोगों का सौभाग्य है कि हमलोग विकासपुरुष श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। उन जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं। उन्होंने बिहार में न्याय के साथ विकास की जो अलख जगाई है उसे हमें घर-घर पहुँचाने का काम करना है। बैठक के अध्यक्षता मिथलेश कुमार ने किया, बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक श्री सत्यदेव सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव जितेन्द्र पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह , प्रदेश  सचिव सत्येन्द्र कुशवाहा,कुर्था प्रखंड अध्यक्ष डा मोहन,अरवल प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, वंशी प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर सिंह, करपी प्रखंड अध्यक्ष रंधीर पटेल, नगर अध्यक्ष नितेश पटेल , विरेन्द्र कुमार, रंजित कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रवक्ता  मनोरंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटू शर्मा ,जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण उपस्थित हुए।
Instagram
WhatsApp