ePaper

पिपरा – भठहिया में सामुहिक दो जोडें कुमारी कन्याओं की शादी लोगों ने कराई

एस हैदर
प्रखंड बगहा एक के चन्द्राहा – रुपवलिया पंचायत के पिपरा – भठहिया गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में गुरुवार की रात सामुहिक कन्या विवाह महोत्सव के अवसर पर दो कुमारी कन्याओं की शादी सामुहिक सहयोग से संपन्न कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगलम सिंह उर्फ जय सिंह रहे। सामुहिक कन्या विवाह महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज पटेल, उपाध्यक्ष सुनील साह, कोषाध्यक्ष मुन्ना साह ने संयुक्त रूप से बताया कि समाजिक सहयोग से क्षेत्र के गरीब, असहाय परिवार के कुमारी कन्याओं की शादी संपन्न कराई गई।  जहां कांग्रेस नेता जय सिंह, उप प्रखंड प्रमुख बगहा एक सर्वजीत पटेल समेत दर्जनों की संख्या में महिला , पुरुषों ने वर वधू की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं आशिर्वाद दी। इस दौरान वर वधू को समिति के द्वारा विभिन्न प्रकार की सामग्री अनुपम उपहार के रुप में भेंट की गई। इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी गर्जन दास, संजीत मिश्रा, रामभरोसे सिंह, घनश्याम मिश्र, नागेंद्र सिंह, आनंद दुबे, राजेंद्र पटेल, मुन्ना सिंह, धुरेंद्र साह, धीरज दुबे, अखिलेश प्रसाद, रंजन पाठक, रामकिशुन प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या में समाजसेवियों का सराहनीय सहयोग देखा गया।
Instagram
WhatsApp