ePaper

पूरे नगर निगम क्षेत्र को जल जमावमुक्त रखना मेरी पहली प्राथमिकता- गरिमा

बेतिया  लंबे समय तक मानसून सुखा गुजर जाने के बीच सोमवार की रात से सुबह तक बरसात हुई। वर्षा थमने के साथ जल निकासी व्यवस्था पर कड़ी निगरानी और जल निकासी की बाधा दूर करने का आदेश महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दिया। इसके बाद सफाई निरीक्षक और सिटी मैनेजर भी जल निकासी व्यवस्था पर एक्टिव हो गए। वही महापौर श्रीमती सिकारिया ने भी दल बल के साथ पहुंच कर कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव मुक्त बनाए रखना मेरी प्राथमिकताओं में ऊपर है। इसके साथ ही उन्होंने भोला बाबु  कैम्पस से लेकर वीणा फार्मेसी के पास हुए जल जमाव की सफाई और कमलनाथ नगर का पानी स्वयं निकलवाया। वही सुप्रिया रोड, रेलवे लाईन के पास के मुख्य नालों से सिल्ट, कचरा और काफी उपजे जलकुंभी को हटवा कर जल निकासी को सुगम बनाया। मौके पर नगर उपायुक्त के साथ नगर निगम की पूरी टीम सक्रिय रही।

Instagram
WhatsApp