ePaper

पैक्स के प्रबंध समिति की बैठक पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता मे पैक्स भवन भगतपुर मे हुई

 बलिया प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स के प्रबंध समिति की बैठक पैक्स अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता मे पैक्स भवन भगतपुर मे हुई आज के इस बैठक मे सहकारिता विभाग के महत्पूर्ण योजना पेक्स मे समान्य सेबा केंद्र खोलने को लेकर विस्तार पूर्वक से चर्चा क्या गया पैक्स मे समान्य सेवा केंद्र खुलने के बाद पैक्स किसानो और ग्रामीणों को कुल 300 से अधिक सेवाएं प्रदान करेगी पेक्स के माध्यम से अव किसान और ग्रामीण बैंकिंग इंश्योरेंस आधार नामांकन अपडेट कानूनी सेवाएं कृषि इनपुट जैसे कृषि उपकरण पैन काड आइआरसीटीसी रेल बस विमान के टिकट ई केवायसी किसान क्षति पूर्ति और पीएम किसान योजना सहित अनेक योजनाओं का ऑनलाइन कर लाभ ले सकेगे और ग्रामीण और किसान को दूर नहीं जाना पड़ेगा वह अपने पंचायत मे ही पैक्स भवन पर जाकर ऑनलाइन करवा सकते है इससे आम लोगो को लाभ यह होगा यह सेवा केंद्र बिहार सरकार के सहकारी विभाग के देखरेख मे चलेगा जहाँ उनको पैसा कम खर्च करना पड़ेगा साथ ही वह बिचौलिए से भी बच सकेगे सरकार द्वारा पैक्स को कंप्यूटरीकृत करने के लिए कंप्यूटर सहित अनेक समान उपलब्ध करा दिया गया है जिसके बाद अन्य कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर जल्द से जल्द ग्रमीण और किसानो को समान्य सेवा केंद्र उपलब्ध करा दी जाएगी   पैक्स प्रबंध समिति के बैठक मे प्रबंध समिति सदस्य ललन चौधरी राजेश सिंह फुलेना यादव कैलू पासवान मंजीत कुमार देवानंद महतो गीता देवी रिंकू देवी पेक्स के आम सदस्य धर्मदेव चौधरी मधुसूदन ठाकुर रंजीत सिंह बबलू कुमार एवं प्रबंधक दुर्गेश कुमार ने भाग लिया
Instagram
WhatsApp