खगौल (शोएब कुरैशी) बक़रीद पर्व को लेकर खगौल में शांति और भाईचारगी बनी रहे और लोग ख़ुशी-ख़ुशी पर्व मनाये इसको लेकर एएसपी दीक्षा मैम, सब इंस्पेक्टर दिनेश ठाकुर, सब इंस्पेक्टर एकता मैम के साथ दर्जनों सुरक्षा बलों के साथ खगौल कई इलाकों में फ्लैग मार्च किये और लोगों को शांति का सन्देश दिया।
