संवददाता
पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में पुलिस जिला बगहा के पुलिस सभागार में जिला स्तरीय दिसम्बर की मासिक अपराध गोष्टी गुरुवार को हुई। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक अंचल, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी शामिल हुए। अपराध गोष्ठी में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सभी थानाध्यक्ष को लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन,गश्ती समीक्षा, वाहन जाँच निरोधात्मक कार्रवाई, पासपोर्ट चरित्र सत्यापन का ससमय निष्पादन, अवैध बालू खनन कारोबारियों के विरूद्व छापेमारी, डायल-112, सीसीटीएनएस,मद्यनिषेध अभियान के अन्तर्गत निरन्तर छापामारी करने इसके अतिरिक्त बीते माह दिसम्बर-2024 में लंबित काण्डों का ससमय निष्पादन, वारंट का निष्पादन,बालू खनन के विरूद्ध छापेमारी, गश्ती इत्यादी में सभी थाना का मूल्यांकन किया गया। एसपी ने बताया कि वाहन जांच में कार्रवाई की गई इसके साथ ही कई वारंटी, शराब के मामले में दर्ज लोगों को जेल भेजा गया इसके साथ ही बगहा पुलिस जिले में सराहनीय कार्य हेतू पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया गया। जिनमें ललन कुमार, धर्मवीर कुमार भारती तथा संजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।