ePaper

बगहा दो में “भारत लाइब्रेरी” का उद्घाटन वाल्मीकिनगर विधायक रिंकू सिंह ने किया

एस हैदर
बगहा दो में एसडीएम आवास के बगल में स्थित मार्केट में नवनिर्मित “भारत लाइब्रेरी” का उद्घाटन  वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर इनके साथ राकेश सिंह, सतीश वर्मा,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विकास सिंह, सन्नी सिंह,अनिल कुमार,धीरज कुमार सिंह,जयप्रकाश सर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत लाइब्रेरी के प्रबंधक/ निदेशक भरत सिंह द्वारा वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को बुके एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने भरत सिंह को इस कार्य के लिए बधाई दी एवं कहा की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए  यह पहल स्वागत योग्य है। इस तरह के प्रयासों से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को एक उचित स्थान उपलब्ध हो सकेगा। ऐसे संस्थान से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास होगा भारत लाइब्रेरी के प्रबंधक/निदेशक भरत सिंह ने बताया कि भारत लाइब्रेरी का शुभारंभ कर कम्पीटिशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को समर्पित कर दिया। वही इस लाइब्रेरी में फूली एसी, वाई फाई से लैस और विशेषकर साइलेंट जोन रखा गया हैं।जिसमें 60 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Instagram
WhatsApp