ePaper

बगहा दो शहरी पीएचसी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए एनएचएम कर्मी, ओपीडी सेवा रहा बाधित।

बगहा में शहरी पीएचसी के एनएचएम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सोमवार को चले गए। कर्मियों का आरोप है कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को दोहरी नीति से देखा जाता है । स्वास्थ्य कर्मी बगहा दो शहरी व हरनाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लगभग 80 एनएचएम कर्मी सोमवार को समान का समान वेतन की मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कार्यरत सभी एनएचएम कर्मी ने सरकार विरोधी नारे लगाये और अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मियों ने अर्बन पीएचसी बगहा 02 परिसर में धरना देते हुए सभी एनएचएम कर्मी अपने समस्या के समाधान के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरनाटांड एवं जिला सिविल सर्जन को पत्राचार की हैं। जिसमें सभी एनएचएम कर्मी और नियमित कर्मी ने मांग किया हैं कि समान कार्य का समान वेतन किया जाए  जाने की मांग की है। एनएचएम कर्मियों ने एफआरएएस नियम के विरूद्ध में विरोध प्रदर्शन किया। इन कर्मियों में बिट्टू कुमार यादव, एएनएम  श्वेता भारती,प्रिया कुमारी,ममता कुमारी,रीमा कुमारी, किरण कुमारी,अनुपमा कुमारी,पूजा कुमारी, बंटी कुमारी,निर्मला कुमारी,सुमन भारती,रिंकी कुमारी आदि ने आक्रोश जताते अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
Instagram
WhatsApp