ePaper

बच्चों का भविष्य संवारेगा शिक्षकों तप और त्याग : राघव

बदायूं 26 फरवरी  अंकुर। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे बीएड प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी कोर्स का समापन हो गया। प्रशिक्षुओं ने तंबुओं का शहर बसाया। झांसी रानी लक्ष्मी बाई और छत्रपति वीर शिवाजी टोली ओवर आल चैंपियन रही।मुख्य अतिथि डा. डीएस राघव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वर्षों का तप और त्याग बच्चों के भविष्य को संवारता, प्रतिभा निखारता है।अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डा.आशीष कुमार सक्सेना ने कहा कि युवा अपनी शक्ति और सामर्थ्य को सृजन के कार्य में लगाएं। विशिष्ट अतिथि स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि सद्विचारों से दुनियां बदलेगी। मर्यादित जीवन संमार्ग दिखाएगा। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का सर्वोत्तम ज्ञान राष्ट्र को समृद्धशाली और गौरवशाली बनाएगा।पूर्व प्राचार्य डा. एसके सक्सेना, अमरोहा से आए डा. मनमोहन सिंह, डीओसी मोहम्मद असरार, डीटीसी पूर्वी सक्सेना, ट्रेनर नंदराम शाक्य ने विजेता टोलियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। डा.निहारिका रस्तोगी, डा.जीवन कुमार सारस्वत निर्णायक रहे। कार्यक्रम संयोजक प्रो.मनवीर सिंह ने अतिथियों का और सभी का आभार व्यक्त किया।संचालन प्रशिक्षु अकील अहमद और सृष्टि वैश्य ने किया।
Instagram
WhatsApp