ePaper

बच्चों को मिलेगा नृत्य एंव अभिनय का प्रशिक्षण, थिएटर कार्यशाला से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है:

सोना कला केन्द्र व माँ गायत्री बाल संस्कारशाला द्वारा 12 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन
पटना: सोना कला केन्द्र एवं माँ गायत्री बाल संस्कारशाला के संयुक्त तत्वाधान में  12 दिवसीय सांस्कृतिक विकास कार्यशाला का आयोजन पोस्टल पार्क मे किया जा रहा है। शनिवार को कार्यशाला का शुभारंभ सोना कला केंद्र के संस्थापक रुपेश रंजन सिन्हा, प्रशिक्षक आदर्श वैभव, मां गायत्री बाल संस्कारशाला की संचालिका श्वेता रश्मि, सांस्कृतिक विकास कार्यक्रम के प्रभारी नियाज आलम के द्वारा किया गया। शनिवार से शुरू नाइट कार्यशाला के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।सोना कला केंद्र के संस्थापक रुपेश रंजन सिन्हा ने बताया कि थिएटर कार्यशाला से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। साथ ही उनमें नई ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया की 12 दिन तक चलने वाले इस कार्यशाला मे मां गायत्री बाल संस्कारशाला के लगभग 100 छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में  मां गायत्री बाल संस्कारशाला की श्वेता रश्मि के मार्गदर्शन में  आदर्श वैभव नाट्य एवं सुदामा पांडे के द्वारा नृत्य का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जा रहा है। नाट्य प्रशिक्षक व रंगकर्मी आदर्श वैभव ने बच्चों को नाटक का जीवन में महत्व, अभिनय में शारीरिक भाषा का प्रयोग, इम्प्रोवाइजेशन, स्क्रिप्ट कैसे तैयार करते हैं, संवाद सम्प्रेषण कला, नाटक की सुन्दर प्रस्तुति में मंच निर्माण और प्रकाश का महत्व बताया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शुभम रंजन, माया रानी, सविता अग्रवाल, सुमित्रा कुमारी, सुभद्रा कुमारी, सत्यवंती देवी, आशादीप, रेखा देवी एवम महिला मंडल पोस्टल पार्क, सिंपी कुमारी, राजनंदिनी कुमारी,ज्योति कुमारी, गुंजन कुमारी, पूनम कुमारी  के साथ-साथ कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।  ।।
Instagram
WhatsApp