बेगूसराय:शनिवार के दिन ऑफिसर क्लब टाउनशिप,बेगूसराय में बरौनी रिफाइनरी (IOCL) के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश के द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर रोजनामा तासीर के ब्यूरो चीफ मो. कौनैन अली को सम्मानित किया गया। के द्वारा हर्ष वर्ष पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष भी कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जिसमें तासीर के ब्यूरो चीफ मो. कौनैन अली का भी नाम शामिल है। कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का दिन है कि अच्छे पत्रकारों को सम्मान देने का मुझे अवसर मिला है। जो लगातार बरौनी रिफाइनरी के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके खबरों को बखूबी लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। ताकि लोग बरौनी रिफाइनरी के द्वारा समाज एवं पर्यावरण हित में किए जा रहे कार्यों को जान सके। पत्रकारों के द्वारा कवर किए गए खबर से भी हम प्रेरित होकर आगे रूपरेखा तैयार करते हैं इसलिए अच्छे पत्रकारों को सम्मान देना मेरा एक फर्ज है।
