(बेगूसराय) बलिया में बीते तीन दिनों से लगातार नगर प्रशासन के द्वारा बलिया बाजार में जाम की समस्या को दूर करने को लेकर बलिया बाजार में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। जिसमें फुटकर दुकानदारों के दुकान तोड़ दिए जाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों के द्वारा नगर कार्यपालक पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। जिसका नेतृत्व अविनाश कुमार एवं सुमित कुमार ने किया। फुटकर दकानदारों ने कहा नगर के रजिस्ट्रेशन से जोड़ के व्यवसाय के लिए लोन दिया गया । लोन देने के बाद सब फुटकर के दुकान को उजार दिया गया है। वही वार्ड पार्षद अविनाश कुमार ने कहा अतिक्रमण हटाने के पूर्व नगर में बैठक किया गया । जिसमें फुटकर दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर दिया दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बिना वेंडिंग जोन बनाएं फुटकर दुकानदारों का दुकान अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया । वहीं अधिकारी के द्वारा बड़े बड़े भवन एवं दुकान को नहीं तोड़ा गया। इस संबंध में नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि फुटकर दुकानदारों से वार्ता की गई है। शहर के दो जगह पर फुटकर वेंडिंग जॉन बनाए जाएंगे जिसमें फूल चौक एवं हरिओम नगर को चिन्हित किया गया है। जल्द ही फुटकर दुकानदारों को बसाया जाएगा। मौके पर मौजूद अनिल कुमार, पियूष कुमार, छोटू कुमार, आमोद कुमार, गोलू कुमार, शुभम कुमार, संतोष कुमार मालाकार, विकास रजक सैकड़ों लोग मौजूद थे।
