(बेगूसराय) बलिया नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह के द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के लिए पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10:30 बजे पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ को कई मार्गदर्शन भी दिए ।और उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन समय पर होना चाहिए। किसी भी मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए और ना ही गलती से किसी का नाम मतदाता सूची से विलुप्त होना चाहिए। 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके वैसे सभी लड़का एवं लड़की का नाम अवश्य रूप से मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। मतदाता सूची में जिन लोगों का भी नाम में किसी प्रकार की गड़बड़ी है उसे भी सुधार करने की आवश्यकता है। इसकी शिकायत नहीं होनी चाहिए। मुंगेर कमिश्नर के द्वारा बड़ी बलिया मध्य विद्यालय में पांच मतदान केंद्र पर उपस्थित सभी पांचो बीएलओ को और भी कई आवश्यक दिशा निर्देश मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी दिया गया। विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्य में लगे सभी बीएलओ ने कहा के कार्य में किसी प्रकार की कोताही, लापरवाही हम लोगों के ओर से नहीं की जा रही है ।हर संभव प्रयास मतदान केंद्र पर रहकर या मतदाता के घर पर जाकर कार्य का निष्पादन करने का प्रयास किया जा रहा है। लगभग 10 मिनट तक रुकने के बाद मतदान केंद्र पर बनाए गए मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट पर भी मुंगेर कमिश्नर संजय कुमार सिंह, जिला अधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला, बलिया अनुमंडल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी ने भी फोटो खिंचवाई। स्थल पर मौजूद मुंगेर कमिश्नर के आगमन को लेकर साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई थी। तथा मतदान केदो को भी फूल माला से सजाया गया था। आदर्श मतदान केंद्र के जैसा दृश्य देखने को मिल रहा था । 29अक्टूबर से28 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाया जा रहा है । मुंगेर कमिश्नर के द्वारा निरीक्षण के उपरांत जिला अधिकारी तुषार सिंगल, बेगूसराय अप निर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बारिक, बलिया अनुमंडल पदाधिकारी रोहित कुमार , नगर परिषद बलिया कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ,बलिया वीडियो सनी कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
Related Posts
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, राँची द्वारा “कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
रांची : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, राँची द्वारा मुख्यालय में “कोल इंडिया लिमिटेड के अद्यतन खरीद मैनुअल” पर एक दिवसीय कार्यशाला…
मशहूर शायर मुनव्वर राना के निधन पर भावुक हुआ सोशल मीडिया, लोगों ने यूं दी आखिरी विदाई
मशहूर शायर मनुव्वर राना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। देर रात कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो…
हत्या के 10 दिनों के बाद हरियाणा के नहर से मिला मॉडल दिव्या पाहुजा का शव
मॉडल रही दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के नहर से बरामद हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिव्या की…