बेगूसराय:जिले को औद्योगिक नगरी कहा जाता है यहां के उद्योग से निकले हुए धुआं डस्ट और रेडिएशन बेगूसराय वासियों को झेलना पड़ता है। इसीलिए बेगूसराय के योग्य युवाओं को बेगूसराय के उद्योगों में रोजगार मिलना चाहिए।
उपर्युक्त बातें बेगूसराय अंचल के सिकंदरपूर में आयोजित शाखा सम्मेलन के दौरान नौजवानों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन बेगूसराय में लगातार नौजवानों को एआईवाईएफ से जोड़कर संघर्ष के लिए तैयार कर रहा है। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि भगत सिंह,राजगुरु सुखदेव,अशफ़ाकउल्ला खान के विचारों और आदर्शों पर चलकर बेगूसराय के अंदर नौजवान संघ की नींव हम लोग रख रहे हैं।
शाखा सम्मेलन के दौरान 27 सदस्यीय शाखा का गठन हुआ इस दौरान
नवीन विक्की पासवान को अध्यक्ष जितेंद्र कुमार को सचिव चुना गया। इस दौरान लक्ष्मण पासवान,साकेत कुमार,प्रवीण कुमार महतो,जितेंद्र कुमार राय, भोला सिंह,मंटू सिंह,बंगाली सिंह,वीरेंद्र यादव,ढोको यादव, फूलन यादव,राहुल यादव इत्यादि थे।