ePaper

बेगूसराय में गिरिराज सिंह का भारी विरोध

लग्जरी गाड़ी छोड़ बाइक से फरार हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
कौ नैन अली, संवाददाता
बेगूसराय:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उस वक्त काफी विरोध का सामना करना पड़ा।जब अपनी ही संसदीय क्षेत्र में एएनएम नर्सों ने गिरिराज सिंह के लग्जरी गाड़ी इनोवा कार को रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद गिरिराज सिंह ने एएनएम का विरोध प्रदर्शन देखकर अपनी लग्जरी गाड़ी इनोवा को बीच सड़क पर  छोड़कर एक बाइक से फरार हो गए। बताया जाता है कि गिरिराज सिंह अपने ही संसदीय क्षेत्र में एक पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे।उसी दौरान कैंटीन चौक के सड़कों पर एएनएम कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह का गाड़ी को घेर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिससे गिरिराज सिंह खुद परेशान हो गए और आनन फानन में वह वहां से गाड़ी छोड़ बाइक से निकलना ही मुनासिब समझे।
मालूम हो कि विभिन्न मांगों को लेकर 22 जुलाई से ही जिले में एएनएम कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच गिरिराज सिंह अपने काफिले को लेकर प्रदर्शनकारियों के बीच से निकल रहे थे। इसी दौरान एएनएम कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर विरोध किया।
Instagram
WhatsApp