हाजीपुर वैशाली । वैशाली के महुआ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट का उद्भेदन किया है, इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधकर्मी सहित अन्य सामान भी बरामद की है, मालूम हो की पिछले दिन बुधवार को महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर महुआ मार्ग के फुलवरिया स्थित पेट्रोल पम्पकर्मि से तीन की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर क़रीब 1 लाख 25 हज़ार रुपए की लूट की थी, इस घटना के बाद वैशाली पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार ने महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन के नेतृृत्व में एक टीम का गठन कर विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर सफ़लता हासिल की है,मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ 24 घंटे के अंदर उक्त घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है, वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी में महुआ थाना क्षेत्र के मानपुरा जखौना निवासी विशाल कुमार, फुलवरिया गांव निवासी अमन कुमार वहीं तीसरे अपराधी फुलवरिया गांव निवासी निखिल कुमार बताया गया है, सभी अपराधकर्मी के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,1 जिंदा कारतुस , 1 चाकू , 01मोबाईल के साथ लूटे हुए 1 लाख 25हज़ार में से लगभग 14 हज़ार 650 रुपए बरामद किया है, वहीं पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, घटना में शामिल अपराधकर्मीयों को पकड़ने में महुआ थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना का अहम किरदार रहा है।
