बिहार के नए पुलिस महानिदेशक यानी नए डीजीपी आलोक राज सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात किए। आलोक राज डीजीपी बनने के बाद पहली बार सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की। वहीं सीएम नीतीश ने आलोक राज को बिहार के नए डीजीपी बनने पर उन्हें बधाई दी। बता दें कि, बीते 30 अगस्त को नीतीश सरकार ने नए डीजीपी की अधिसूचना जारी की। जिसमें आर.एस भट्टी के स्थान पर निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त किया गया। हालांकि, उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया फिलहाल प्रभार में रहेंगे। मालूम हो कि, आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आरएस भट्टी की बात करें तो उन्हें को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए विरमित कर दिया गया है। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं आलोक राज का पैतृक गांव मुजफ्फरपुर जिले के सरैंया प्रखंड के नेऊरा गांव में है। वर्तमान में वह पटना के कंकड़बाग में अपने पिता के बनाए आवास में रहते हैं। बताया जाता है कि आलोक राज संगीत के शौकीन हैं। सोशल मीडिया पर उनके गाए कई गाने वायरल होते रहते हैं। डीजीपी के रेस में आते ही उनका भोले बाबा पर गया हुआ गाना सोशल मीडिया पर एक बार फिर शेयर किया जाने लगा है। जानकारी अनुसार छह साल तक उन्होंने गाना गाने का रियाज किया है। 2017 में पहला एल्बम आया जिसका नाम साईं रचना है। टी सीरीज के बैनर के तहत अब तक आलोक राज कई एल्बम बना चुके हैं। वहीं, 20 अगस्त 1989 को आलोक राज आईपीएस बने थे। 31 दिसंबर 2025 को वो रिटायर होंगे। सबसे खास बात है कि आलोक राज के ससुर भी बिहार पुलिस के डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। लालू यादव के शासनकाल में डीजीपी रहे डीएन सहाय आलोक राज के ससुर हैं। वहीं सीएम नीतीश के राज में आलोक राज डीजीपी के कार्यभार को संभाल रहे हैं।
Related Posts
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में देश का पहला सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित
रायपुर , 09 फरवरी छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ रोड पर ग्राम ढाबा के पास पहाड़ी क्षेत्र में देश…
‘जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे’ PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो…
पारस अस्पताल ने साइक्लोथॉन का किया आयोजन
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चलाई साइकिल स्वस्थ जीवन जीने के लिए लोगों को किया प्रेरित रांची: वर्ल्ड…