पटना, 11 जुलाई 2024
गुरुवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की माननीय परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने सूबे के विभिन्न जिलों से पहुचें आम जनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु आवश्यक पहल की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्नाव में हुए भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख जताया। श्रीमती शीला मंडल ने कहा कि बसों के कागजात और अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। साथ ही उन्होंने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी श्री कलाधार प्रसाद मंडल की बड़ी जीत का दावा किया। इस मौके पर श्री नवीन कुमार आर्या एवं श्री अरुण कुमार सिंह मौजुद रहें।