पटना। पिछले दिनों दानापुर रेल मंडल कार्यलय में त्रेमासिक बैठक विभिन्न संघटनों और बिहार दैनिक यात्री संघ के साथ बैठक संपन्न हुई। जिसमें रेल अधिकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ एवं वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक प्रभास राघव, डीआरयूसीसी सदस्य-सह-महासचिव शोएब कुरैशी, अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अवध बिहारी पाण्डेय एवं अशोक कुमार आदि बैठक में शामिल होकर रेल यात्रियों के हित में ज्ञापन सौंपा। इस मीटिंग में टाईम-टेबुल कमिटी बनाने की मांग की गयी जिससे सवारी गाड़ियों परिचालन में सुधार हो सके। रेलवे में होमस्टीड लैंड योजना के तहत रेलवे में पड़ी परती ज़मीन या अनाधिकृत रूप से रेलवे की ज़मीन कब्ज़ा किये हुए लोगों को लीज पर दुकान देने की मांग की गयी जिससे रेलवे राजस्व में काफ़ी बढ़ोत्तरी भी होगी। दानापुर स्टेशन में 15125-15126 बनारस-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की ठहराव की मांग की गयी। खुसरूपुर, बख्तियारपुर, करौटा स्टेशन के साथ फुलवारी शरीफ स्टेशन में पिछले पंद्रह सालों से एक भी ट्रेनों का ठहराव नहीं मिलने से यात्री परेशान है। 18183-18184 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस, 13401-13402 भागलपुर-दानापुर, 13233-13234 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी, 15483-15484 सिक्किम महानन्दा एक्सप्रेस एवं 13235-13236 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी की ठहराव की मांग की गयी। पटना-गया सेक्शन में पेयजल, शौचालय एवं बिजली की व्यस्था की मांग की गयी। पटना जंक्शन से गया के लिए रात 8.30 बजे गया जंक्शन से पटना के लिए रात 10.30 बजे और दोपहर 04.30 बजे मेमू ट्रेन चलाने की मांग की गयी और पटना से छपरा मेमू कम्युटर ट्रेन सुबह-शाम चलाने की मांग की गयी, क्योंकि इस क्षेत्र में एक भी सवारी ट्रेन नहीं चलने के कारण प्रतिदिन हज़ारों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
Related Posts
रांची के अयुश ने एक मात्र स्वर्ण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्राप्त कर झारखंड का मान बढ़ाया-विनय सिन्हा दीपू
रांची : राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता आयुष कुमार को सम्मानित किया गया स्थानीय वाईएमसीए वीटीसी कांटा टोली रांची…
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष रहे हरिशंकर भाभड़ा का निधन
जयपुर, 25 जनवरी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिशंकर भाभड़ा का बुधवार देर…
प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह फिल्म “आंखें” की शूटिंग हुई पूरी
सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह और आस्था सिंह की तिकड़ी भोजपुरी फिल्म “आंखें” की शूटिंग पूरी हो गई…