गोपालगंज। राजद ने आज सत्र 2025-28 के लिए विजयीपुर प्रखंड में अपने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी। विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय के कैथवलिया ब्रह्म स्थान में आयोजित कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने इसकी विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर विजयीपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष तथा प्रखंड कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री दिलीप कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के बूथ अध्यक्ष अपने बूथ अंतर्गत प्रत्येक घर मे जाएंगे तथा एक बूथ पर कम से कम पचास नये सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि विजयीपुर प्रखंड के सभी 119 मतदान केंद्रों पर राजद कैम्प लगा कर समाज के हर तबके के लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेगा। श्री सिंह ने कहा कि 17 माह के तेजस्वी यादव के कार्यकाल में किये गए कार्यो से राज्य के युवाओं तथा महिलाओं में राजद के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा इस बार राजद के सदस्यता में इनकी भागीदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने एलान कर दिया है कि यदि हमारी सरकार बनी तो बिहार के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ साथ महिलाओं को माइ बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक माह पच्चीस सौ रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत इस बार दलित, अतिपिछड़ा, महिला तथा युवाओं को दल से जोड़ने का विशेष कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा में बिहार की जनता डबल इंजन की जनता विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बारी तथा युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत प्रत्येक पंचायतों में चौपाल लगा कर लोगो को पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मांझी, सुनील यादव, राजेन्द्र यादव मुखिया, अमरेश यादव, पूरन सिंह कुशवाहा, परशुराम गुप्ता, नागेंद्र यादव, राजनंदन यादव, रघु यादव, पवनेश यादव, राजीव कुमार यादव, सोनेलाल यादव, संदीप यादव मुखिया आदि उपस्थित थे।
