ePaper

राजनाथ सिंह पहुंचे पटना, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेताओं संग करेंगे मंथन,

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को पटना पहुंचे. वे पटना में भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने आये हैं जिसमें बिहार भाजपा के नेताओं संग बड़ा मंथन होगा. हवाईअड्डे पर उनका कई नेताओं ने स्वागत किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बिहार में डबल इंजन सरकार की विकास की गति को ताकत देने और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वे आ रहे हैं। बिहार की धरती पर उनका स्वागत है। वहीं राजनाथ सिंह के दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा, “वे प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक में आ रहे हैं। निश्चित रूप से राजनाथ सिंह के आगमन से बिहार के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह आएगा…आज संगठन को लेकर चर्चा होगी।” दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनाथ सिंह का यह दौरा बेहद अहम है जिसमें चुनाव सम्बन्धी कई मुद्दों को लेकर बड़ी चर्चा होगी. इतना ही नहीं आज की बैठक में एक निंदा प्रस्ताव भी लाने की चर्चा है जो लालू यादव के खिलाफ लाया जा सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में होने जा रही है। इस बैठक का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि इसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे। डॉ. जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली कार्यसमिति बैठक है, जिससे संगठन के स्तर पर इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में विधानसभा चुनाव की जीत को लेकर ‘विजय संकल्प’ समेत कई अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, साथ ही आगे की चुनावी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। राजनाथ सिंह बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और आगामी चुनाव में महागठबंधन को मात देने के लिए दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी, उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट शेयरिंग और सीट टू सीट जीत की योजना पर मंथन किया जाएगा। साथ ही महागठबंधन के दलों पर किस तरह राजनीतिक शिकंजा कसा जाए, इस पर भी विचार होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस दौरान पार्टी नेताओं को महागठबंधन को घेरने के लिए नई तरकीबें बताएंगे। साथ ही वे यह भी समझाएंगे कि कैसे केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उसे वोट में बदला जा सकता है। बैठक में यह तय किया जाएगा कि अगले कुछ महीनों में बीजेपी किस तरह प्रदेशभर में अभियान चलाएगी और मतदाताओं तक अपनी बात को प्रभावी ढंग से पहुंचाएगी।

Instagram
WhatsApp