एस हैदर
सरकार द्वारा बिहार के कोने-कोने में शिक्षा का अलख जागने का प्रयास कर रही है। लेकिन बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड के ढोकनी दोन स्थित रा प्रा विद्यालय के बच्चों की शैक्षणिक विकास नही हो पा रहा। जिसकी वजह कुछ शिक्षक द्वारा अपने दायित्व को नहीं निभाना रहे है। ऐसा ही मामला रामनगर के ढोकनी दोन स्थित रा प्रा विद्यालय की सामने दिखा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखंड के ढोकनी दोन के ग्रामीण और अभिभावकों का कहना है कि ढोकनी रा प्रा विद्यालय पूर्वी दोन के शिक्षकों के दबंगई से छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावक परेशान हैं। इस विधालय के प्रधान शिक्षक से लेकर सहायक शिक्षक हमेशा नदारद रहते हैं। शनिवार को जब विधालय में शिक्षक नहीं पहुंचे, तो छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावको ने आक्रोशित होकर विद्यालय के बाहर जमकर शिक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन किया । जिसमें विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव जो 2009 से मात्र कुछ ही दिनों उपस्थित रहते हैं इसके साथ ही अन्य शिक्षकों में चंद्र किशोर महतो, आदि शिक्षक भी विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं । जिनके कारण हमारे बच्चे विद्यालय में पढ़ नहीं कर पाते हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने लिखित में जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है। इससे पहले कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों को की थी। इस बार फिर से ग्रामीणों ने पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा समेत बीडीओ व सीओ से इन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों का कहना है कि हम अपने बच्चों को 30 जुलाई के बाद विद्यालय में नही भेजेंगे। आक्रोशित अभिभावक और ग्रामीणों में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भूप नारायण महतों, रामचंद्र मुंडा, लिलाधर महतों, रमेश महतों, पन्ना लाल मुंडा, सुरेश महतों, संगीता देवी, ललिता देवी, सुमन देवी समेत सैकड़ों की संख्या में शामिल हो कर प्रदर्शन किया।