ePaper

राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी ने आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

पटना राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के तत्वावधान में अभियंता भवन पटना में पार्टी का आठवां स्थापना दिवस पार्टी ने देश के कोने-कोने से आए सभी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी के द्वारा केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री सहनी ने कहा है कि 2025 विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। बिहार में डबल इंजन की सरकार से पूरी जनता त्रस्त है। बिहार में हमारी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर आ रही है। जनता का सहयोग रहा तो बिहार में सरकार बनाने का भी काम करेंगे। इस मौके पर पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा कि हम चुनाव से पहले बिहार की सभी जातियों को देखते हुए आगामी विधानसभा 2025 चुनाव में हमारी पार्टी का मुख्यमंत्री का उम्मीदवार उपेंद्र सहनी एवं चार उपमुख्यमंत्री 1. ममता कुमारी सिंह, 2. जय मंगल राम, 3. मोहम्मद निजामुद्दीन शाह एवं 4. लालू प्रसाद यादव इत्यादि लोग उम्मीदवार होंगे। यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने इन लोगों का उम्मीदवारी की घोषणा किए जाने पर जोरदार तालिया से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो बिहार की चौमुखी विकास करेंगे। इस मौके पर कला-संस्कृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू मुखिया, श्रवण पासवान, प्रभात वर्मा, धनंजय यादव, अशोक यादव, श्रवण सहनी, बिंदु सहनी, मानिकचंद सहनी, मोतीलाल शर्मा, उमेश महतो, डॉ अमन कुमार, दुखन पासवान, रामसेवक बिंद ओमप्रकाश बिंद इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp