ePaper

राहुल गांधी चुनावी प्रचार के लिए दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। जनसभाओं को करेंगे संबोधित, तेजस्वी ,दीपांकर भी होंगे साथ

पटना- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के लिए तमाम पार्टी के शीर्ष नेताओं पूरी जोर लगा रखी है. वहीं  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज यानी सोमवार को बिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.कांग्रेस नेता पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के लिए वोट अपील करेंगे. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बाद कांग्रेस राहुल गांधी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को बिहार में तीन लोकसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी रैली को संभोधित करेंगे. आज राहुल गांधी तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.राहुल गांधी पहली सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत के पक्ष में बख्तियारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पाटलिपुत्र से इंडी गठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में पालीगंज में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आरा के जगदीशपुर में इंडी गठबंधन की ओर से भाकपा माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ तीनों जन सभाओं में राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी के नेता मुकेश सहनी मौजूद रहेंगे. इससे पहले 20 अप्रैल को भागलपुर में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था.

Instagram
WhatsApp